कोरबा। बालको से प्रभावित शांतिनगर, न्यू शांतिनगर, रिंग रोड के कूलिंग टॉवर और बालको के कोल यार्ड से प्रभावित क्षेत्रवासियों ने रिंग रोड पर पूर्व घोषणा अनुसार धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। यहां काफी देर तक ये लोग धरने पर बैठे रहे। इसके पश्चात बालको प्रबंधन के अधिकारियों, नायब तहसीलदार व बालको थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता पर सहमति बनी। आगामी दिनों में कलेक्टर, बालको प्रबंधन और प्रभावितों के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता होगी। इस सहमति उपरांत आज का प्रदर्शन व चक्काजाम समाप्त किया गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लोगों में शामिल मो. आवेश कुरैशी ने बताया कि शांतिनगर कूलिंग टॉवर से प्रभावित लोगों का पुनर्वास, बालको प्रभावित लोगों को स्थायी रोजगार व छूटे हुए प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराने की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं।