0 विधायक केरकेट्टा का सघन जनसम्पर्क जारी
कोरबा। पाली-तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा मोहित राम केरकेट्टा ने विधानसभा सत्र में हिस्सा लिया। इसके बाद कोरबा लौटकर अपने सघन जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत पोंडी-उपरोड़ा ब्लॉक पहुंचे।
ग्राम पंचायत तानाखार के आश्रित ग्राम भलपहरी में आयोजित बार उत्सव का समापन कार्यक्रम में शामिल हुये। यहां वे ग्रामीणों के साथ मांदर बजाकर खूब झूमे-नाचे। इसके पश्चात विधायक पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोंगानाला में पटेल समाज के द्वारा आयोजित मां शाकम्भरी की पूजा- अर्चना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। पटेल समाज के लोग विधायक केरकेट्टा को अपने बीच पाकर गदगद हो उठे। विधायक को गोभी, टमाटर, बैगन, सेमी,धनिया, मिर्ची सहित अन्य तरह की सब्जियों से तौलकर अभिनंदन किया गया। उपस्थित महिलाओं ने सुआ नृत्य कर स्वागत किया। इसके पश्चात विधायक अपने गृहग्राम पोलमी दर्रापारा पहुंचे जहाँ ग्रामवासियों ने विधायक का स्वागत डंडा नृत्य कर एवं महिलाओं ने सुआ नृत्य कर किया। पश्चात विधायक पोंडी-उपरोड़ा ब्लॉके के ग्राम पंचायत रामपुर के आश्रित ग्राम आमाखोखरा में आयोजित बार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर खूब झूमे। विधायक के साथ रामपुर सरपंच पुराणसिंह कँवर, प्रकाश दास महंत, तानाखार सरपंच राकेश सिंह कँवर, गौटिया रामलाल कँवर, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, डोंगानाला सरपंच श्रीमति पत्रिका खुरसेंगा, आगर दास तथा पटेल समाज के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्तागण, ग्रामवासी उपस्थित रहे।