कोरबा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले बकाया वसूली के लक्ष्य को पूरा करने में वितरण विभाग जुटा हुआ है। इसे लेकर बकायेदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभाग की सख्ती से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
विद्युत वितरण विभाग पर बकाया वसूली का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर विभाग बकायेदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में कोरबा ग्रामीण क्षेत्र में विभाग ने कार्रवाई करते हुए 20 दिन के भीतर 2094 बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेद किए हैं। कनेक्शन विच्छेद कार्रवाई के बाद 728 बकायेदारों ने 52 लाख का बकाया जमा किया है। विद्युत वितरण विभाग पर माह दर माह बकाया का बोझ बढ़ता चला जा रहा है। बकाया वसूली को लेकर मुख्यालय के अफसरों ने सख्त निर्देश दिए हैं। कोरबा सर्किल का कुल बकाया 250 करोड़ के पार जा पहुंचा है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में महज कुछ दिन है शेष रह गए हैं। ऐसे में विभाग लगातार बकायेदारों से बकाया राशि वसूलने का प्रयास कर रहा है। कोरबा ग्रामीण क्षेत्र में 2822 उपभोक्ताओं पर चार करोड़ 76 लाख का बकाया है, जिसे वसूलने ईई बीबी नेताम के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। टीम ने पिछले 20 दिन में 2094 उपभोक्ता के घर दस्तक दी थी। बकाया राशि जमा नहीं करने पर उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है, जबकि 728 उपभोक्ताओं ने मौके पर 52 लाख रुपये जमा कराए हैं। विद्युत वितरण विभाग की टीम वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पहले अधिक से अधिक बकायेदारों के घर दस्तक देकर राशि वसूलने का प्रयास कर रही है।
इस वित्तीय वर्ष में बकाया 279 करोड़ को 243 करोड़ के बीच लाने का टारगेट स्थानीय अफसरों को दिया गया है। इस वर्ष लक्ष्य पूरा कर पाना संभव नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि शासकीय विभागों ने भी अब तक बकाया राशि जमा नहीं की है। बताया गया है कि जिले में लगभग 50 करोड़ से अधिक बकाया शासकीय विभागों पर है। विद्युत वितरण विभाग बकाया राशि जमा कराने के लिए शासकीय विभागों को भी नोटिस दे रहा है, लेकिन नोटिस का भी विभाग के अफसर कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं।
कोरबा ग्रामीण क्षेत्र की तरह ही कटघोरा में भी बकाया वसूली अभियान छेड़ा गया है। कटघोरा डीई राजेश चौहान के नेतृत्व में उनकी टीम भी क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिन के दौरान उनकी टीम ने 223 बकायादार उपभोक्ताओं की लाइन काट दी है, जबकि 291 उपभोक्ताओं ने 80 लाख की राशि जमा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *