कोरबा। मुख्य सतर्कता अधिकारी आईएन कैथवास अतिरिक्त मुख्य अभियंता मंगल तिर्की के द्वारा कोरबा वृत्त एवं जांजगीर-चांपा वृत्त के संभाग-उपसंभाग-जोन स्तर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। संचालन-संधारण के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विजिलेंस संभाग द्वारा जांच किए गए कनेक्शनों के लिए विद्युत प्रदाय संहिता में दिए गए निर्देशों के अनुरूप समय-सीमा में देयक जारी कर वसूली सुनिश्चित करें। बिजली चोरी के प्रकरणों का अनिवार्य रूप से थाने में रिपोर्ट दर्ज करावें। लंबित विवादास्पद प्रकरणों के लिए वृत्त स्तर पर समिति गठित कर विवादों का समय-सीमा में निराकरण करें। दस वर्षों से अधिक समय से लंबित बिलों के लिए संयुक्त जांच कर उपभोक्ता की पुष्टि न होने पर प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय को भेजने तथा विद्युत चोरी पाए जाने पर सतर्कता एवं संचालन संधारण के अधिकारियों द्वारा संयुक्त पंचनामा बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में कोरबा वृत्त के अधिक्षण अभियंता पीएल सिदार अनुपम सरकार कार्यपालन यंत्री (नगर) संभाग कोरबा, बीबी नेताम कार्यपालन यंत्री संचालन-संधारण संभाग कोरबा, राजेश चौहान कार्यपालन यंत्री संचालन-संधारण संभाग कटघोरा, जीएल सतनामी कार्यपालन यंत्री संभाग, राजेश ठाकुर कार्यपालन यंत्री संभाग तथा कोरबा एवं जांजगीर-चांपा के समस्त कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थित थे।