कोरबा। आधी रात 2 बजे एक युवक सर्पदंश का शिकार होते-होते बच गया। पानी पीने के लिए उठा था और फ्रिज के नीचे छिपे कोबरा को देख नहीं पाया। उसकी पूंछ पर युवक का पांव पड़ गया और जैसे ही कुछ आभास हुआ वहां से हट गया और बाल-बाल बच गया।
यह मामला सर्वमंगला-कनकी मार्ग पर ग्राम चंद्रनगर जटराज में पिछली रात सामने आया। यहां करा निवासी हिमांशु अपनी मां और भाई के साथ सो रहा था। प्यास लगने पर वह पानी पीने के लिए रसोई घर में गया और बड़े आराम से फ्रीज का दरवाज़ा खोल पानी का बोतल निकाल पानी पीने लगा। तभी उसकी नजर फ्रीज के नीचे पड़ी तो उसको लगा छिपकली की पूंछ है। जैसे ही हिमांशु का पैर पूंछ पर पड़ा कि गुस्सैल कोबरा ने जोर से फुफकारा। आवाज़ सुनकर हिमांशु के हाथ-पैर फूल गए, वो डर से भाग खड़ा हुआ और घर के बाकी लोगों को उठाया। डरे-सहमे घर वालों ने अपने आस-पास के लोगों को बुलाया तब तक वो बाहर खिडक़ी से झांकते रहे। कुछ लोगों ने कोबरा को निकालने का प्रयास भी किया पर उसके आकार और गुस्से को देख हिम्मत नहीं जुटा पाए। रात में ही इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया गया। थोड़ी देर पश्चात मौके पर पहुंचे जितेन्द्र ने कोबरा को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और डिब्बे में बंद किया। परिजनों ने जितेन्द्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया। हिमांशु पटेल ने बताया कि वह इतना डर गया है कि किचन में घुसने की हिम्मत नहीं हो रही है। ऐसा लग रहा है कि मौत के मुंह से वापस आया हंू।