कोरबा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी -कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। विगत दिनों सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक युवक फांसी के फंदे पर लटक गया था, जिसकी सूचना डायल 112 के कर्मचारियों को मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी के फंदे से उतारकर नया जीवन दिया था। इस कार्य की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षक लीलाराम खुशराम एवं वाहन चालक सतपाल सिंह को कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सामुदायिक पुलिसिंग एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण के फलस्वरुप थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अलग-अलग जिम्मेदारी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चौकी प्रभारी चैतमा एएसआई सुरेश जोगी, प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, मनोज कुमार,आरक्षक  रामकुमार चंद्रा, हेमशरण श्याम, अश्वनी पंकज को भी कॉप ऑफ मंथ पुरस्कार से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया है। डायल 112 के चालक सतपाल सिंह को 1000 रुपए नगद राशि से भी पुरस्कृत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *