कोरबा। सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के संस्थापक श्रीराम कथा एवं श्रीमद भागवत कथा के मर्मज्ञ पंडित देवशरण दुबे के सानिध्य में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ ग्राम दीपका प्रशांत पैलेस, सोमवारी बाज़ार में शुभारंभ हुआ।
व्यासपीठ से पंडित देवशरण दुबे ने संगीतमयी सुमधुर वाणी से शुक झांकी, कपिल चरित्र, वामन झांकी, प्रहलाद चरित्र, की कथाओं से लगातार चार दिनों से श्रोताओं को रसपान करा कर जीवन में श्रीमद भागवत के माध्यम से आनंद एवं परमानन्द की प्राप्ति का उपाय बताया। श्रीमद भागवत कथा के पंचम दिवस में श्रीराम तथा श्री कृष्णा जन्मोत्सव प्रसंग में पंडित देवशरण दुबे ने आशीर्वाद की महिमा बताते हुए कहा कि आशीर्वाद से असम्भव भी संभव हो जाता है जिस तरह मथुरा के चौबे ब्राह्मण ने आशीर्वाद दिया यशोदा मैया को की तुम्हे पुत्र होगा तो इस पर मैया को विश्वास नहीं हुआ पर आशीर्वाद के फलस्वरूप यशोदा को हुई पुत्री भी वासुदेव के पुत्र से परिवर्तित होकर उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई यही आशीर्वाद का परिणाम हैजो असंभव को भी संभव बना देता है। कार्यक्रम जिला शाखा प्रभारी डॉ.नागेन्द्र शर्मा, योगेश पांडे, रोहित पटेल, नेत्रनंदन साहू, कमल धारीया, प्रतिभा शर्मा, रेवती पटेल, हर्ष नारायण शर्मा, बिदुरलाल कौशिक, द्रौपदी कौशिक, कैलास बिहारी, उषा कौशिक, अमरनाथ कौशिक, देवकी कौशिक, जगमोहन कौशिक, खिलकुमारी कौशिक, मनमोहन कौशिक, प्रियंका कौशिक, बजरंग कौशिक, चाँदनी कौशिक, रामखिलावन कौशिक,दीपीका कौशिक, अजय कौशिक ने योगदान दिया।