गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त :- छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और चर्चित सीट मरवाही उपचुनाव को लेकर शंखनाद की बिगुल बज चुका है, ऐसे में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है, पार्टी के आला नेताओं का दौरा जारी है, वही मरवाही उप चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सिवनी सेक्टर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सुशील शर्मा जिम्मेदारियों का भार दिया गया है, उनके द्वारा अनोखा जनसंपर्क किया जा रहा है, जिससे लोगों की ताबड़तोड़ भीड़ समर्थन दिखाई दे रही है,सुशील शर्मा के द्वारा गांव-गांव में जाकर भूपेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के बारे मे बताते हुए मरवाही उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव के जनमानस से सरलता और सहजता से समर्थन प्राप्त करने में चर्चा में बने हुए हैं,

दरअसल श्री सुशील शर्मा जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बदरौडी ग्राम में अपने अनोखे अंदाज में बच्चों के साथ वात्सल्य प्रेम के साथ नव दुर्गा के उपमा देकर संबोधन किया, जीत की हुंकार भरते हुए श्री सुशील शर्मा जी के द्वारा कहां रामायण में तो केवल 12 साल का वनवास हुआ था, हमने 15 वर्षों तक वनवास झेला है,

उन्होंने मरवाही उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर के के ध्रुव चिकित्सा के क्षेत्र में ध्रुव तारा जैसे चमकने वाले सितारे हैं जिसकी चमक कभी कम नहीं होने वाली, डॉक्टर के के ध्रुव क्षेत्र की जनता की सेवा करने वाले एक डॉक्टर है, और डॉक्टर से अच्छा सलाह कौन दे सकता है,वह बेटा बनकर आप लोगों की सेवा करना चाहते हैं,

हमारा विकास रुका हुआ था, कांग्रेस की सरकार ने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगों को निश्चित समय से पहले ही किया है, क्षेत्र की जनता विकास चाहती है, विकास के पथ पर हम सभी मिलकर नयी इतिहास लिखेंगे, कांग्रेस सरकार ने नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में विकास का खजाना खोल दिया है, करोड़ों रुपए की सौगातें दिया जा चुका हैं, कांग्रेस सरकार वादा नहीं करती बल्कि विकास करती है, हम वादे पर नहीं बल्कि विकास पर विश्वास करते हैं, आने वाले कल की नई इतिहास लिखने के लिए आप तैयार रहें,

गौरतलब यह है कि छत्तीसगढ़ की चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा मरवाही उपचुनाव सीट में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मरवाही क्षेत्र की जनमानस के हाथों में सुरक्षित है, मरवाही की नई इतिहास लिखने को 3 नवंबर का इंतजार छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारों से लेकर भारतवर्ष के टेलीविजन महाभारत के संजय की तरह आंखें बिछा कर संवाद करेगी, ना जाने किस के सर पर होगा मरवाही उपचुनाव जीत का सेहरा, विजय श्री के मुकुट के लिए योद्धाओं ने पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे दिनोंदिन सरगर्मी बढ़ती जा रही है,
कार्यक्रम जनसंपर्क दौरा में छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव कांग्रेस सुशील शर्मा, अनुसूचित जनजाति जिला महामंत्री कांग्रेस सुरेंद्र कंवर(बब्बा) , सिवनी बूथ प्रभारी एवं कांग्रेसी नेता संजय गुप्ता (मंजू) जनपद सदस्य द्वारेलाल कैवर्त, ओमप्रकाश कुशवाहा, नागेंद्र शर्मा, प्यारे लाल रजक, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *