कोरबा। इमलीछापर-कुचैना मार्ग में प्रार्थना चर्च भवन का निर्माण को लेकर चले आ रहे विवाद के मध्य मारपीट की घटना हो गई। पुलिस ने प्रकरण में अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना अंतर्गत इमलीछापर कुचैना मोड़ पर निवासरत सुखदेव साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 27 अप्रैल को दोपहर करीब 2.30 बजे यहीं के रहने वाले बबलू साहू एवं उसकी पत्नी रूकमणी साहू ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट करते हुए जान की धमकी दी है। सुखदेव साहू पिता बलदाऊ प्रसाद ने पुलिस को बताया कि बबलू और रूकमणी द्वारा खसरा नंबर 792/9 की जमीन पर बिना अनुमति के प्रार्थना चर्च भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी शिकायत क्षेत्रवासियों द्वारा नगर निगम व आला अधिकारियों को कई बार की गई। उक्त भवन के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसके बाद भी इनके द्वारा निर्माण कार्य एवं अन्य अवैध गतिविधि किया जा रहा था। मना करने पर दंपत्ति ने गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का से मारपीट किया और किसी भी मामले में फंसा देने की धमकी दी गई। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया। प्रकरण में सुखदेव की रिपोर्ट पर बबलू व रूकमणी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।