0 नियमावली के माध्यम से समाज की दिशा तय करने हुई चर्चा

कोरबा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की बैठक रविवार को पंचवटी विश्रामगृह में संपन्न हुई। बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए और नियमावली के माध्यम से समाज को एक दिशा तय करने की बात कही।प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार भतपहरी ने कहा कि प्रदेश के सभी सतनामी समाज के लोगों को एक छाते के नीचे संगठित होकर रहना होगा। सामाजिक नियमावली तय करनी होगी जिसके माध्यम से समाज के खान-पान, रीतिरिवाज और विचारधाराओं को तय किया जाएगा। जिले के प्रत्येक इकाई संगठन को एक करके प्रगतिशील सतनामी समाज में जोड़ेंगे। सभी इकाई संगठन को प्रगतिशील सतनामी समाज की सदस्यता दी जाएगी। बैठक में कोरबा सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे ने प्रदेश अध्यक्ष की बातों का समर्थन करते हुए अपने विचार भी रखें। संविधान के प्रति कार्य करने के लिए उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली। इसी प्रकार समाज के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में डीएस मिरी, नरेन्द्र बंजारे, विनोद भारती, अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र, आरपी खाण्डे, आरडी भारद्वाज, नारायण कुर्रे, रामचंद्र पाटले, सुनील पाटले, प्रो. केएल टंडन, केएल डहरिया, मनोज टंडन, विरेन्द्र अजगले, सत्येन्द्र डहरिया, विजय दीवाकर, अनिकेत पाटले, सत्यनारायण सिंह, श्रीमती सुकृता कुर्रे, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार रात्रे, दादूलाल मनहर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *