कोरबा। पड़ोसी राज्य उड़ीसा से आकर कोरबा जिले में गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे तस्कर को उरगा थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति गांजा रख कर ग्राम मड़वारानी के बस स्टैण्ड में बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना उपरांत टीम गठित कर मड़वारानी बस स्टैण्ड में दबिश देने के लिए रवाना की गई। यहां घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके पास नीले रंगा का बैग मौजूद था। बैग की तलाशी लेने पर पैकेट में रखे गए गांजा बरामद हुए। 3 किलो 800 ग्राम कुल कीमती 38 हजार रुपए का गांजा जप्त कर आरोपी आकाश राउत पिता जुगल राउत निवासी ग्राम बुंद्राबनपुर थाना गोंदिया जिला ढेकानाल उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध उरगा थाना में धारा 20 बी, नारकोटिक्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। इस पूरी कार्यवाही में उरगा टीआई सनत सोनवानी के अलावा साइबर प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, एसआई बसंत साहू, एएसआई संतराम सिन्हा, अजय सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, आरक्षक नितेश तिवारी, निलेश दिनकर, शिव कुमार चौहान, प्रदीप राठौर, राजकुमार साहू, कौशल महिलांगे, विकास कोसले, विपिन बिहारी नायक, विरेन्द्र पटेल, सुशील यादव, रवि चौबे की भूमिका रही।