0 सायबर अपराधों की धरपकड़ में तेजी लाने के निर्देश 


कोरबा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने क्राइम मीटिंग में जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिले में कानून का भय दिखना चाहिए। गुंडे एवं बदमाशों के विरुद्ध सख्त  कार्यवाही की जाए, वहीं अमन पसंद जनता के साथ मित्रवत व्यवहार हो। लंबित अपराध एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश एसपी द्वारा दिए गए। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देने की समझाइश दी गई। वर्षांत के पूर्व लंबित मामलों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश सहित लंबित शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण करने कहा गया। क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया, सीएसपी कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी,  एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रदीप येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार सहित सभी थाना व चौकी के प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *