कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -4 में प्रधान मंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) नामक एक नई केंद्र प्रायोजित योजना हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -4 कोरबा के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि इस योजना के तहत इस स्कूल का चयन किया गया है।
योजना लागू होने से छात्रों, पालकों व शिक्षकों मे हर्ष व्याप्त है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को इस योजना के तहत निरूपित करेंगे और समय के साथ उदाहरणपरक स्कूलों के रूप में उभरेंगे तथा पास पड़ोस के अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे। वे एक ऐसे समान, समावेशी और आनंदपूर्ण स्कूल परिवेश में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने में अपने अपने क्षेत्रों की अगुआई करेंगे जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी आवश्यकताओं और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं पर ध्यान देता है और उन्हें एनईपी 2020 के विजन के अनुसार अपनी स्वयं की अधिगम प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाता है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान है। जनभागीदारी पीएम श्री स्कूल हेतु विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल व दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, सस्वर कविता वाचन, पौधा रोपण कार्यक्रम, योग आसान व श्रीमती ई कुमार द्वारा प्लास्टिक को ना व जल बचाओ अभियान पर प्रार्थना सभा में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही जीवन कौशल निर्माण हेतु शिक्षकों के लिए कार्यशाला रखी गई जिसमें एआई मीडिया कम्युनिकेशन, बीमारी और दवाईयों का प्रयोग व आयुर्वेदिक पौधे व उनका प्रयोग की जानकारी दी गई। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संध्या लकडा ने बताया कि इस योजना से छात्रों को बहुत सी सुविधाएं प्राप्त होंगी जिससे भविष्य में विद्यालय आगे बढ़ेगा।