हिमांशु डिक्सेना (कटघोरा ) :- नगर पंचायत पाली से गुजरने वाले हाइवे मार्ग में डूमर कछार चौक तक चार स्थानों पर वाहनों के लगातार फंसने से विगत 1 सप्ताह से नियमित रूप से जाम की स्थिति बनी हुई है। जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है जिससे सभी वर्ग बुरी तरह से त्रस्त और हलाकान हो गए हैं।यहाँ जाम नासूर बन गया है।

इस मार्ग पर नगर पंचायत क्षेत्र पाली में ही विनायक हॉस्पिटल, गांधी चौक और विकास मोबाइल की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। जबकि डूमर कछार चौक में भी नियमित रूप से जाम लग रहा है ।इस 5 किलोमीटर मार्ग को पार करने में कईयों को 5 से 15 घंटे लग रहे हैं। अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण बेबस, लाचार और मजबूर होकर सब कुछ सहना पड़ रहा है ।जबकि इस मार्ग के किनारे व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करने वाले व्यवसायियों की हालत सड़क जैसी ही बद से बदतर होते जा रही है। लगातार शिकवे शिकायत आंदोलन के बाद भी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार नहीं होना आश्चर्यजनक है। जबकि बारिश भी विलेन बना हुआ है। आने वाले दिनों में इसकी स्थिति कब सुधरेगी यह कह पाना बहुत मुश्किल है ?बहरहाल प्रतिदिन, प्रति घंटे, प्रति मिनट इस मार्ग पर लोग कैसे सफर कर रहे हैं …कैसे दिन गुजर रहे हैं …लोगो के जेहन में यह एक नई पटकथा बनकर सामने उभर रहा है ।जानकारों के मुताबिक विगत 70 साल में इस सड़क में ऐसी स्थिति पहली बार आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *