कोरबा (हिमांशु डिक्सेना) पाली :- ग्राम माझापारा के प्राथमिक शाला में आज बाल दिसव के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग चाइल्ड लाइन कोरबा सब सेंटर पाली के तत्वाधान पर बाल दिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस पर बच्चों एवं अतिथियों के समक्ष केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात उपस्थित अतिथि एवं शाला के बच्चों तथा शिक्षिकाओं को चाइल्ड लाइन 1098 की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गए तथा कहा गया कि 0 से 18 वर्ष के कोई भी बालक बालिका मुसीबत से हो तो 1098 में कॉल कर उसके मदद करें आपकी कॉल उनकी जिंदगी बदल सकती है सेंटर कोऑर्डिनेटर अमित खैरवार द्वारा बताया गया भारतवर्ष में जिस जिस प्रांत में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना चाइल्ड लाइन संचालित हो रही है, वहा पर 14 नवंबर से 20 नवंबर चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम मनाया जा रहा है जो इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बच्चों को अधिकार, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, बाल श्रमिक आदि पर कार्यक्रम कर लोगों को जागरुक करने का प्रयास करना एवं विभागों से समन्वय स्थापित करना होता है , वही छोटे-छोटे नन्हे बच्चे द्वारा बाल दिवस को बाल मेला के रूप में भी मनाएं कहा पर छत्तीसगढ़ी व्यजनों में अभी नया चावल से बने पकवान जो लोगो लुभा रहा था तथा अन्य पकवान स्टाल लगाकर बिक्री किए जिसमे अतिथियों ने खूब लुप्त लिए और बच्चो को मनोबल बढ़ाए,इस मौके पर कंवल सिंह,सुंगध सिंह,मनोलाल टेकाम, छेदीलाल, वीर सिंह, दुष्यंत कुमार उईके,अशोक कुमार टेकम,ममता मरावी, पवन ध्रुव,राजकुमारी, एव स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं सभी छात्र छात्राओं उपस्थित थे ।।