कोरबा (हिमांशु डिक्सेना) पाली — : शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय पाली में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवम्बर बाल दिवस को दान दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर को नया स्वरूप देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय के प्रेरक एवं कुशल मार्गदर्शन पर नवपदस्थ प्राचार्य मनोज शराफ़ द्वारा संस्था में शिक्षकों, शाला प्रबंधन समिति एवं शालाएं पदाधिकारियों की बैठक आहूत कर निर्णय लिया गया कि बच्चों की टोली एक लीडर के नेतृत्व में नगर के सम्मानित लोगों से जाकर दान दिवस के रूप में मनाने हेतु जन सहयोग की सार्थक कामना के साथ पहल के रूप में लोगों से मिलकर मनाएगी ताकि विद्यालय और समाज का आपस में समन्वय हो सके इस कार्य का मूल उद्देश्य है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति विद्यालय को अपना समझे एवं विद्यालय को सहयोग करते हुए अपनी स्वेच्छा से विद्यालय हेतु आवश्यक सामग्री अथवा उचित राशि दान करें । संस्था में गठित 15 टोलियों के द्वारा नगर में विभिन्न लोगों से मिलकर इस उद्देश्य से परिचित कराया गया और इसका सार्थक परिणाम यह हुआ कि 1 घंटे के प्रयास मात्र से पाली नगर के गणमान्य नागरिको ने लगभग ₹45000 छात्र-छात्राओं को प्रदान किए इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्षा ने दो पानी टंकी, कुछ स्वयंसेवी नागरिकों ने संस्था के हित में आर.ओ वाटर मशीन, लगभग 300 कॉपी और पेन, गमले, पौधे, डस्टबिन बाल्टी फर्स्ट एड बॉक्स प्रदान किए संस्था के शाला अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र बुडबुड स्थित एसईसीएल अधिकारियों से मिले और उन्होंने स्वच्छ पानी हेतु वाटर कूलिंग सिस्टम लगाने की इच्छा व्यक्त की इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधि के रूप में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामनारायण कश्यप ने प्रार्थना स्थल को कांक्रीटिंग कराने का वचन दिया इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत लाल ने संस्था मैं उपस्थित होकर 5 विद्यार्थियों की संपूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें ₹7500 प्रदान किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed