हिमांशु डिक्सेना पाली – : प्रकृति में जिस प्रकार का परिवर्तन आ रहा है इसको देखते हुए वृक्षों का होना अति आवश्यक है जिस प्रकार पृथ्वी पर जीवन के लिए जरूरी तत्वों में हवा और पानी की उत्पत्ति के लिए पेड़ ही जिम्मेदार है। पेड़ो के बिना धरती पर जीवन नामुमकिन है। पेड़ हमे फल देते है और धरती पर जीवो के लिए भोजन का प्रबंध करते है। मनुष्य जीवन के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति वृक्ष ही करते है। पेड़ खत्म हो रहे है और वन उजाड़ हो रहे है। जंगलो की कम होती भूमि यह दर्शाने के लिए काफी है कि धरती का भविष्य खतरे में है आज युवा डड़सेना समाज पाली ईकाई के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य डड़सेना सामाजिक भवन केरझारिया रोड पाली सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद जायसवाल, कोषाध्यक्ष श्री मानिक लाल डिक्सेना, नंदू डिक्सेना, तीरथ लाल डिक्सेना, गिरजाशंकर जायसवाल, जगमोहन डिक्सेना एवं युवा समिति से राघवेंद्र डिक्सेना, घनश्याम डिक्सेना, मन्नू डिक्सेना, दीपक जायसवाल, वीरेंद्र डिक्सेना, रामानंद डिक्सेना, प्रकाश डिक्सेना एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।