कोरबा/पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- पाली के निकट ढुकुपथरा गांव में आज शाम एक खेत में वयस्क मगरमच्छ दिखने से सनसनी फैल गई। वन विभाग और डायल 112 को खबर कर दी गई है लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खूंटाघाट बांध पाली ब्लॉक के नदी नालों के पानी से लबालब रहता है।खूंटाघाट बांध में बड़ी संख्या में मगरमच्छ है।
जो इन्ही नदी नालों से होते हुए तलहटी ग्रामो में गाहे बगाहे पहुँच जाते हैं और परेशानी का सबब बन जाते हैं। ऐसे ही एक घटनाक्रम आज शाम पाली के समीप 5 किलोमीटर दूर ढकुपथरा गांव में सामने आया, जहां गांजर नाला गुजरता है जो आगे खुटाघाट बांध में जाकर मिलता है।इसी नाले से एक वयस्क विशाल मगरमच्छ गाँव के खेत में पहुँच गया।
जहां खेत में काम कर रहे कुछ किसानों ने देखा और यह खबर पूरे ग्राम में फैल गई।पंचायत ने इसकी सूचना डायल 112 और वन विभाग को दी।दोनों ही टीमें ग्राम पहुंची।चूंकि अंधेरा घिर रहा था। इस कारण मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है।सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को खेत की ओर जाने से मनाही की गई है। अब कल सवेरे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जाएगा।