कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) जफर खान / पसान :- कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन द्वारा तंबाकू एवं नशीली पदार्थ बैन करने के कोरबा जिले के कई क्षेत्रों में कालाबाजारी जोरों पर है पसान नायाब तहसीलदार एम एस राठिया को लगातार सूचना मिल रही थी कि पसान के दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर से अधिक दाम पर समान बेच जा रहा है जिस पर नायाब तहसीलदार द्वारा 100 रुपये को ग्रामीण को देकर माहेश्वरी किराना दुकान भेजा, जहा 10 की गुड़ाखू को 50 रुपये में दिया गया, फिर नायाब तहसीलदार द्वारा रोजगार सहायक पसान कोटवार के साथ दुकान में दबिश दी जहां से तहसीलदार द्वारा भेजा गया नोट दुकान के गल्ले से जप्त किया गया तथा दुकान संचालक के पिता मनोहर लाल सोमानी द्वारा ज्यादा दर में गुड़ाखू बेचना स्वीकार किया , जिस पर प्रशासन ने 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है ।
पसान – जफर खान, की रिपोर्ट