कोरबा/हरदीबाजार (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित बैंक यार्ड कुक्कट इकाई योजना के तहत् ग्राम पंचायत उतरदा के पांच हितग्राहियो को और सिरली के छः हितग्राहियो को व, ग्राम पंचायत बोईदा के सात हितग्राही, तथा रामपुर के तीन हितग्राहियों को 45-45 नग रंगीन मुर्गी के चूजा जिला पंचायत सदस्य व पशुधन विकास समिति सभापति प्रेमचंद पटेल के हाथों से वितरित किया गया । इस दौरान सरपंच ओंकार सिंह नेटी, पशु औषाधालय बोईदा डॉ. राजेश्वर मरावी, सहित समस्त हितग्राहियों उपस्थित थे इस दौरान कार्यक्रम के इस दौरान सभापति प्रेमचंद पटेल जी के द्वारा ग्राम पंचायत से आए हितग्राहियों को शासन की इस योजना के बारे में बताया गया साथ ही कहा गया कि हमारे कोरबा जिला बहुमूल्य आदिवासी क्षेत्रों से घिरा हुआ है जहां पर हर एक किसान को मुर्गी पालन वह बकरी पालन करना चाहिए इससे बहुत ही ज्यादा आमदनी होती है जिसे पैसे की आवक बढ़ती है जिससे परिवार सुखी रहते हैं दूसरों के काम करने के बजाय इस तरह से शासन की योजना से मिल रही लाभ को उठाना चाहिए साथ ही यह भी कहा गया कि अभी जो विश्वा महामारी कोरोनावायरस चल रही है इसके लिए भी बचाव की अति आवश्यक है हमेशा मास्क पहनकर बाहर निकले तथा एक दूसरे से दूरी बना कर रहे एवं अपने हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें जब भी किसी मोहल्ले में या गांव में किसी को सर्दी बुखार या खांसी आए तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना टेस्ट कराएं और अपने परिवारों से भी दूरी बना कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *