कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड 17 व 18 पथर्रीपारा में सड़क डामरीकरण कार्य का राजस्व मंत्री ने नारियल तोड़कर शुभारंभ कराया। राजस्व मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगातार सड़कों के डामरीकरण के कार्य किए जा रहे हैं, इस कार्य में तीन-तीन निर्माण एजेंसियां लगी हुई हैं। वार्ड की जनता को सड़क डामरीकरण होने से बड़ी राहत मिली है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पेयजल की बड़ी समस्या जो बस्ती एवं वार्ड वासियों को झेलनी पड़ती थी, वह आज पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है, इसके साथ-साथ बिजली व सड़क की समस्या से बड़ी राहत मिली है। इस अवसर पर सभापति श्याम सुंदर सोनी, सपना चौहान, संतोष राठौर, सुनीता राठौर, पार्षद चंद्रलोक सिंह, अभिनव तिवारी, मुकेश राठौर, सीमा उपाध्याय, राजेश यादव, कुंजबिहारी साहू, संजू अग्रवाल, महेश श्रीवास, सनत शर्मा, सालिकराम नायक, आरडी नायक, एमएन सरकार, अंजूलता तिग्गा आदि उपस्थित रहे।