कोरबा। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा नया अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में पथर्रीपारा, नेहरूनगर व महाराणा प्रताप नगर में यह कार्यवाही कर अतिक्रमणकारियों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे अवैध कब्जा करने का पुन: प्रयास न करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी। वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा में सामुदायिक भवन के पीछे अतिक्रमण की जानकारी होते ही दस्ते ने उक्त अवैध कब्जे को हटा दिया। इसी प्रकार वार्ड क्र. 25 नेहरूनगर डायवर्सन रोड में नया चबूतरा बनाकर किए गए। अवैध कब्जे को तोड़ा गया। महाराणा प्रताप नगर दशहरा मैदान में भी अवैध कब्जा किया गया था, जिसे हटाया गया। मौके पर पहुंचे 
आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों व मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को कहा है कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कड़ी नजर रखें तथा जहॉं कहीं भी अवैध कब्जा व अतिक्रमण होते दिखे, उसकी जानकारी अतिक्रमण दस्ता प्रभारी को दें। अतिक्रमण दस्ते को निर्देश दिए हैं कि सूचना प्राप्त होते ही अवैध कब्जा हटाने की त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि शासकीय जमीनों, सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण का प्रयास न करें, निगम द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *