कोरबा। पति की उलाहना से त्रस्त होकर पत्नी ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर लिया। पति ने अपनी गलती छिपाते हुए खाना बनाने की बात को लेकर विवाद होना और जहर खाना बताया लेकिन विवेचना में सारी हकीकत सामने आने उपरांत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मामला चैतमा पुलिस सहायता केन्द्र अंतर्गत ग्राम जल्दापारा बाईसेमर का है। यहां के रहने वाले मनमोहन धनवार की पत्नी श्रीमती मेला बाई 28 वर्ष ने 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के मध्य घर की बाड़ी में जहर सेवन कर लिया था। उसे बेहोश हालत में अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। पति मनोहर ने पुलिस को बताया था कि 2 जनवरी को अपने ससुराल केरामुड़ा पत्नी के साथ गया था वहां से खाना खाकर शाम 6 बजे घर लौटे और घर के पास बने झाला में रखवाली करने पति-पत्नी गए थे। मनमोहन ने पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा तो उसने कुछ समय पहले ही खाना खाकर आने का हवाला देकर खाना बनाने से मना कर दिया और इसी बात पर हुए विवाद में कुछ दूर जा कर जहर सेवन कर लिया। पुलिस ने मनमोहन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की। चैतमा सहायता केन्द्र प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि विवेचना के दौरान मृतका के परिजनों एवं ससुराल वालों का बयान लिया गया। इस दौरान बात सामने आई कि मनमोहन के द्वारा 5 साल पहले बीदर त्योहार में पत्नी मेला बाई को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ नाचने की बात को लेकर मारपीट कर प्रताडि़त किया जा रहा था। लगातार 5 साल से मिल रही प्रताडऩा से त्रस्त होकर खुदकुशी कर ली। इस आधार पर मनमोहन के विरूद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जुर्म में धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।