पाली /हिमाशु डिक्सेना

पाली -हंस फाऊंडेशन भारतीय प्रतिष्ठान एवं कर्मदक्ष संस्था के द्वारा छपराही पारा लाफा मे पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमे ,मुख्य अतिथि के रूप मे छतीसगढ़ शासन राज्य शासन से युवा आयोग के सदस्य माननीय रघुराज सिंह उइके जी* शामिल हुये जिसमे संस्था के ब्लाक क्वाडिनेडर बिहारी पटेल ने परिचय और आज के कार्यक्रम उद्देश्य पर जानकारी बताया कि 11पंचायत मे संस्था सीधे तौर पर आजिविका पर कार्य कर रही है जिसका माडल सभी सरपंच उपसरपंच सचिव संबंधित पंचायत का देख सके और सभी को एक साथ बैठाकर जानकारी दे इस उद्देश्य से ये कार्यक्रम कर रही है संस्था के जिला समन्वयक सुरेश पटेल ने संस्था कहा कहा कार्य कर रही है इसके बारे मे प्रकाश डाला और मनरेगा से हम ज्यादा लाभ कैसे ले सकते है उसके बारे मे बताये नगोई सचिव नेवल राम जी ने नगोई मे संस्था कैसे पंचायत के मदद से कार्य किये है नल जल योजना जैसे कार्य के बारे मे लाईन विधि खेती से पंचायत के किसानों के फायदे कर रहे है उसके बारे मे अवगत कराया नर्मदा समुह छपराही के दौपती दीदी ने संस्था के मदद से मुर्गी फार्म 1सेट से 5सेट कर के फायदा ले रहे है जैविक खाद श्री विधि खेती 5%माडल मछली पालन बकरीपालन सब्जी डीप के बारे मे जानकारी दिये फिर अतिथि रघुराज जी ने अपने अनुभव के बारे मे बताये कि हमे सकारात्मक विचार ही लाना है तभी हमारा खुद का विकास होगा शासन के योजना के संबंध मे जानकारी दिये फिर सभी ने वहां परियोजना के मदद से चल रहे मुर्गी सेट बकरीसेट अंजोला 5%माडल मछलीपालन लाईन ड्रीप एरिगेशन विधि से खेती सब्जी किचनगाडन का निरक्षण किये धन्यवाद देने के पुलालीकला सरपंच रसकुंवर व लाफा सरपंच संगीता सिंह ने धन्यवाद देकर कार्यक्रम समापन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *