कोरबा। नगर पालिक निगम के बांकीमोंगरा के वार्ड क्र. 67 के गजरा बस्ती क्षेत्र में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण गजरा क्षेत्र में निगम की पानी सप्लाई वाली पाइप को खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस वजह से पानी सप्लाई बीते 3-4 दिनों से बाधित हैं। वार्ड वासियों के द्वारा पार्षद सहित निगम कर्मियों को इस बारे में बताया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक इस समस्या से कोई राहत नहीं मिल सकी है। बताया गया है कि गजरा बस्ती रोड किनारे में नाली निर्माण के लिए खुदाई कर रोड पर ही मलबे को किनारे में फेंक दिया गया है जिससे राहगीर सहित वार्डवासियों को भी आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव की वज़ह से राज्य में अचार संहिता लागू है और नेतागण अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुये हैं ऐसे में इस निर्माण कार्य की वजह से उस क्षेत्र में पानी व मलबा की समस्या को लेकर भी असर पड़ सकता हैं। एंसी जानकारी देते हुये वार्ड वासियों ने बताया कि अचार संहिता लगने के बाद से अचानक नाली निर्माण की रफ्तार बढ़ गई है जिसका कारण समझ से परे हैं। समाचार लिखे जाने तक स्थिति जस की तस थी।