अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग, आकर्षक श्रृंगार व श्याम रसोई का आयोजन
कोरबा। श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा बुधवार को निर्जला एकादशी पर श्री श्याम एकादशी संकीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजन में देर रात तक श्याम भक्त भजनों का आनंद लेते रहे। इसके पूर्व सुबह पुराना बस स्टैण्ड से श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे भी शामिल हुए। श्री श्याम रसोई का भी आयोजन किया गया था।
अध्यक्ष रोहिणी सुल्तानिया ने बताया कि निर्जला एकादशी पर कार्यक्रम के प्रायोजक श्याम भक्त सतीश छापरिया थे। श्री श्याम संकीर्तन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर में बाबा श्री श्याम की आरती की गई और भक्तों ने निशान श्याम बाबा को अर्पण किया। सुबह से ही बाबा की अखण्ड ज्योत जलाई गई और छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। दिल्ली से आए विशेष फूलों से बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार किया गया। जयपुर से बाबा का मुकुट खास तौर पर मंगवाया गया था। देर शाम श्री श्याम संकीर्तन में रायपुर से आए गायक मनीष सोनी व उनकी टीम ने आकर्षक भजन प्रस्तुत किए।