कोरबा। छत्तीसगढ़ सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया गया है। आईटीआई तानसेन चौक में अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे संविदा कर्मियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जन घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया गया था लेकिन आज तक पूरा नहीं किया गया है। हालांकि इस संबंध में समय-समय पर शासन की ओर से सकारात्मक बातें सामने आने के कारण संविदा कर्मियों में उत्साह का संचार हुआ और उम्मीद भी जागी कि देर सबेर नियमितीकरण कर दिया जाएगा किंतु आज पर्यन्त लाभ नहीं मिला है। कोविड के दौरान जो संविदा कर्मचारी कार्य के दौरान दिवंगत हुए, उनके आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्त अनुदान राशि और अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिलने के कारण कई परिवारों की आजीविका उजड़ गई है। जुलाई 2021 से वेतन वृद्धि का लाभ अप्राप्त है। नौकरी की सुरक्षा नहीं होने के कारण सेवा से पृथक किया जा रहा है एवं 62 वर्ष तक भी नौकरी नहीं कर पा रहे हैं। संविदा कर्मचारी अल्प वेतन और भत्ते तथा पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, कर्मचारी सुरक्षा आदि से वंचित है। ऐसे में संविदा कर्मियों का भविष्य अधर में है। 10 साल, 20 साल सेवा देने के बाद अचानक नौकरी से निकाल देने का भय बना रहता है।