कोरबा। नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में साकेत स्थित एमआईसी सभा कक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23 एवं बजट  वर्ष 2023-24 मेयर इन काउंसिल के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। मेयर इन काउंसिल द्वारा उक्त बजट प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करते हुए आवश्यक स्वीकृति हेतु साधारण सभा की ओर अग्रेषित किया।
बैठक के दौरान सुनालिया चौक के पास नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग को व्यवसायिक काम्पलेक्स के रूप में परिवर्तित कर नगर निगम को भवन का स्वामित्व हस्तांतरित करने, पं.रविशंकर शुक्ल नगर विस्तार के रिक्त भूखण्डों के व्ययन, कोसाबाड़ी भाग-अ, ब व्यवसायिक भूखण्ड एवं महाराणा प्रतापनगर के रिक्त भूखण्डों के व्ययन, पार्षद, एल्डरमेन निधि के संबंध में, निगम द्वारा पेट्रोल पम्प स्थापना, विभिन्न वार्डो में सड़क डामरीकरण, मरम्मत व संधारण कार्य, निगम की साफ-सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय संधारण कार्य हेतु सामग्री खरीदी के संबंध में वार्षिक दर निर्धारण, 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत तैयार की गई कार्ययोजना, निगम क्षेत्र में विभिन्न विद्युत कार्य हेतु वार्षिक दर निर्धारण,वार्डो में डामरीकृत सड़कें के मरम्मत व पेंच रिपेरिंग, नवनिर्मित बैंडमिंटन कोट के संचालन, शासकीय भूमि पर विज्ञापन होर्डिंग लगाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की नियुक्ति आदि के साथ-साथ निगम की विभिन्न नागरिक सेवाओं, सुविधाओं व विकास तथा निर्माण कार्यो से जुड़े कार्यो से संबंधित प्रस्तावों पर मेयर इन काउंसिल द्वारा आवश्यक निर्णय लिए गए। 
बैठक में संतोष राठौर, कृपाराम साहू, प्रदीप जायसवाल, सुनील पटेल, पालूराम साहू, मस्तुल सिंह कंवर, फूलचंद सोनवानी, रोपा तिर्की, सपना चौहान, सुनीता राठौर, सुरती कुलदीप, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा एवं बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता एके शर्मा, आरके माहेश्वरी, एमएन सरकार, भूषण उरांव, एनके नाथ, अखिलेश शुक्ला, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, रामेश्वर कंवर, उदय मण्डल, लीलाम्बर यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *