कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नशा मुक्त राष्ट्र निर्माण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस प्रति वर्ष 26 जून को मनाया जाता है। मानव समाज को नशे के हानिकारक प्रभावों से जागरूक करने के लिए विभिन्न तरीकों से जागरूकता करने का प्रयास किया जाता है। नशा का सेवन बहुत से स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है। नशे के सभी प्रकार से लड़ाई के लिए समाज के सभी वर्गों विशेषकर छात्राओं की साझेदारी आवश्यक है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. तारा शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करना है। नशे का उपयोग केवल एक व्यक्ति को ही हानि नहीं पहुंचाता, बल्कि इससे पूरा परिवार और समाज प्रभावित होता है इसलिए हम सभी को नशे के खिलाफ लडऩा और लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। उपस्थितों ने किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से स्वयं को, परिजनों, मित्रों और परिचितों को दूर रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डेज़ी कुजूर ने आभार व्यक्त किया।