कोरबा-पाली। नल-जल योजना के कार्य में लगे चारपहिया वाहन के चालक की लापरवाही से गंभीर घायल वृद्धा की मौत हो गई जबकि उसका पोता अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार घटना 30 नवंबर की है। पाली थानांतर्गत ग्राम पोटापानी निवासी नंदकुमार अपनी दादी टिकैतिन बाई को मोटरसायकल पर बिठाकर किसी कार्य से जा रहा था कि गांव के बजरंग बली मंदिर के पास मुख्य मार्ग में नल-जल योजना वाले चारपहिया वाहन के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मार दिया। मोटरसायकल सहित दादी और पोता गिर पड़े। नंदकुमार ने हादसे की सूचना तत्काल अपने भाई नरसिंह को दिया। नरसिंह के पहुंचने तक डॉयल 112 की टीम पहुंच चुकी थी और घायल नंदकुमार व टिकैतिन को पाली के अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान 1 दिसंबर को टिकैतिन बाई की मौत हो गई व नंद कुमार का उपचार जारी है। नर सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304 ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।