(हिमांशु डिक्सेना) न्यूज़ पाली:- कोरबा जिले की ऐतिहासिक शिव नगरी पाली जो अपने ऐतिहासिक महत्त्व के कारण छत्तीसगढ़ नहीं वरण पूरे देश मे प्रसिद्ध है किंतु इस समय पाली की प्रसिद्धि शिव मंदिर या नौकोनिया तालाब के नाम से नही फैल रही है बल्कि नगर पंचायत पाली द्वारा नाली निर्माण और सफाई के नाम पर जगह जगह खोदे गए गढ्ढो के नाम से हो रही है,


नाली और सीसी रोड निर्माण के लिए एक अलग पहचान रखने वाली पाली नगर पंचायत में इन दिनों मुख्य मार्ग से पाली मार्केट को जोड़ने वाली सड़क का हाल इन दिनों काफी खस्ता है लगभग 10 से 15 दिन पहले नाली की साफ सफाई के लिए सड़क को खोदकर सड़क के आर पार नाली को साफ करने के पश्चात क्षतिग्रस्त सड़क को शायद नगर पंचायत बनाना भूल गई और सड़क के ठीक बीचोबीच गड्ढे में किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर अंजाम देने का इंतजार कर रही है यह सड़क काफी व्यस्त सड़क है दिन भर बाइक कार और पैदल आने-जाने वालों का भीड़ लगारहता है इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है आए दिन यहाँ की स्ट्रीट लाइट भी खराब रहती है जिससे बाहर से आने जाने वालों के लिए यह एक बहुत बड़ा खतरा है जिन को नहीं पता है कि सड़क में नाली की खुदाई हुई है वह इसका शिकार हो सकते हैं और कई गाड़ी तो इसमें फंस भी चुकी है फिर भी नगर पंचायत इस ओर गंभीर नजर नही आ रहा है और अभी दो-चार दिन पहले इसमें स्लैप डालने के लिए मटेरियल डालकर स्लेब बनाया गया था मगर वह टूट चुका है जिससे नाली पुनः जाम हो गई है और समस्या जस की तस बनी हुई है अगर जल्द इस पर ध्यान न दिया गया तो इसमें कोई बड़ा हादसा हो सकता है
यह वही सड़क है जो अभी कुछ दिन पहले हुई पहली बारिश में ही पूरी नाली जाम हो कर नाली का गंदा पानी लोगों को घरों और सड़क में फैल गया था जिसे साफ कराने के लिए नगर पंचायत में जेसीबी के द्वारा खोदकर उसमें लगे स्लैब को उखाड़कर साफ करने के बाद उसे लगाना भूल गया और अब किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है जिसके पश्चात उसका मरम्मत कराकर रोड को दुरुस्त करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *