नगर निगम के 13 वार्डों में खुलेंगी नई राशन दुकानें
कोरबा । छत्तीसगढ़ शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेशानुसार नगर निगम के नगरीय क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्यिुक्तकरण के तहत वार्डों में एक से अधिक उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन किया जाना है।
जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकानें नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 01 रामसागर पारा दलिया गोदाम के पास, वार्ड क्रमांक 12 शारदा बिहार, वार्ड क्रमांक 13 परिवहन नगर 15-ब्लॉक, वार्ड क्रमांक 14 मैग्जीन भांठा, वार्ड क्रमांक 17 पथर्रीपारा मानसनगर, वार्ड क्रमांक 19 सीएसईबी क्रमांक 03 शिवाजी चौक नवधा पंडाल, वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर, वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार शांति विहार गली, वार्ड क्रमांक 42 रूमगरा शिवनगर छातानार, वार्ड क्रमांक 59 विकास नगर विद्यानगर एवं वार्ड क्रमांक 60 गेवरा धरमपुर विश्रामपुर में एक-एक शासकीय दुकानें आबंटित की जाएंगी। वार्ड क्रमांक 62 में 02 शासकीय दुकानें नरईबोध जेलपारा एवं मनगांव में आबंटित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मोहल्ला पारा में शासकीय उचित मूल्य दुकानें आवंटन करने हेतु निर्धारित प्रारूप में 07 अगस्त 2023 कार्यालयीन समय तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं आवश्यक जानकारी जिला कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा कक्ष क्रमांक 25 से प्राप्त कर सकते हैं।
उचित मूल्य दुकान आबंटन ऐसे सहकारी समितियों एवं महिला स्वसहायता समूह को किया जाएगा जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत् हो तथा जिसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। दुकान आबंटन के पश्चात् दुकान भवन में शासन द्वारा निर्धारित रंग से रंग-रोगन करना एवं दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य होगा। दुकान संचालन के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से खाद्य कारोबार एवं भण्डारण संबंधी अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।