सम्मिलित खाते की जमीन अन्य खातेदारों की सहमति बगैर किया था रजिस्ट्री


कोरबा। शामिलात खाते की जमीन को अन्य खातेदारों से सहमति लिए बिना ही बिक्री कर रजिस्ट्री करने के मामले में फरार आरोपियों को हरदीबाजार चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विगत 1 वर्ष से फरार चले रहे थे। 
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा लंबित प्रकरणों का निराकरण के निर्देश समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। इसी कड़ी में हरदीबाजार चौकी पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के नेतृत्व में प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। यहां दर्ज अपराध क्रमांक 550/2021 धारा 420 भादवि के फरार आरोपियों देवनाथ पोर्ते पिता स्व. रामसिंह पोर्ते 45 वर्ष, श्रीमति सोनमत बाई पोर्ते पति स्व. राम सिंह पोर्ते 70 वर्ष, श्रीमति सफरी बाई मरकाम पति स्व. परदेशी सिंह मरकाम 70 वर्ष सभी निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
मामले के प्रार्थी भोलाराम पिता स्व. गया प्रसाद गोड़ 66 वर्ष निवासी ग्राम सांधीपारा थाना रतनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी मां श्रीमति पुराईन बाई पिता स्व. मदन सिंह की ग्राम रामपुर घुनघुटीपारा में शामिल खाते की पैतृक भूमि है, जिसमें आरोपी देवनाथ पोर्ते वगैरह खातेदार हैं। शामिल खाता के खसरा नंबर 32,49 कुल रकबा 4.88 एकड़ को आरोपी देवनाथ पोर्ते, सोनमत बाई, भगवती बाई, समार सिंह, दुखनी बाई ने मिलकर 07.05.2012 को दीपका निवासी इन्द्रपाल सिंह कंवर को बिक्री कर दिया। उक्त जमीन के अन्य खातेदार पुराईन बाई की सहमति या पॉवर ऑफ एटर्नी लिये बगैर पंजीयन किया गया है एवं दुखनी बाई के स्थान पर सफरी बाई पति स्व. परदेशी सिंह द्वारा पंजीयन किया गया है। एक राय होकर भोलाराम के साथ धोखाधड़ी कर शामिल खाते की जमीन को बिक्री के इस मामले में फरार आरोपियों को पकड़ा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई विजय सिंह, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, संजय चंद्रा, गौतम पटेल, गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *