कोरबा। बालको क्षेत्र के रहवासियों द्वारा विगत दो दिनों से बजरंग चौक परसाभाटा में भारी वाहनों को रोका गया है। स्थानीय लोगों की मांगों को नजर अंदाज करने से प्रबंधन से नाखुश लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम के कारण भारी वाहनों के पहिए थम गए हैं।
जानकारी के अनुसार परसाभाठा, रिस्दी, रिंग रोड, लालघाट के निवासियों का कहना है कि बालको प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों की मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। आए दिन धूल, डस्ट उड़ने के साथ दुर्घटनाएं होती है। सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। यहां के रहवासियों की प्रमुख मांग है कि संयंत्र में स्थानीय लोगों की भर्ती हो, राखड़ की समस्या खत्म हो तथा रोड निर्माण का काम हो, बालको प्रबंधन सीएसआर मद का उपयोग करें। प्रदर्शन के दौरान दूसरे दिन भी ट्रकों को रोका गया जिससे जाम की स्थिति बनी। आज तीसरे दिन भी भारी वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। रिस्दी रिंग रोड में भी महिलाओं के द्वारा सड़क पर बैठ कर चक्काजाम किया गया। परसाभाठा के बजरंग चौक में भी स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए हैं। दोनों तरफ से भारी वाहनों के पहिए थमने से सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई है।