कोरबा। हरदीबाजार तहसील के कोटवार संघ ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर वादा निभाओ रैली निकाली और तहसील कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरना के बाद कोटवार संघ ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार रविशंकर राठौर को सौंपा। कोटवारों की मांगों में प्रमुख रूप से कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा देते हुए राजस्व विभाग में संविलयन करने व मालगुजारों द्वारा 1950 के पूर्व दी गई माफी भूमि पर कोटवारों को भूमि स्वामी हक वापस देने की मांग शामिल है। इस दौरान अध्यक्ष हरियर दास, सचिव निर्गुण दास, लखन दास, सुखसागर दास, तिलक दास, फिरत दास, दिलबोध दास, फिरन दास, कोमल प्रसाद, नोहर दास, छेदीन बाई, राधेश्याम, मुनीराम, बृज बाई, बुंदेली बाई, भाग्यमन, बालकृष्ण, विनोद दास, भीमराम एवं समस्त कोटवार उपस्थित रहे।