कोरबा। शहर के निहारिका क्षेत्र स्थित एमपी नगर कालोनी में आज दोपहर पुलिस ने एक मकान में दबिश दी। यहां देह व्यापार कराए जाने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी जिस पर कार्यवाही की गई। यहां से कुछ लोग पकडक़र थाना ले जाए गए और अंतत: 2 महिलाओं के विरूद्ध पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।
इस मामले में कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वीआईपी रिहायशी क्षेत्र एमपी नगर कालोनी के एक 3 मंजिला मकान में देह व्यापार संचालित कराए जाने की सूचना बार-बार लगातार पुलिस को मिल रह थी। इसके संबंध में तस्दीक कराने के साथ ही शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उनके नेतृत्व में यहां दबिश दी गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा व अन्य पुलिस कर्मियों तथा महिला स्टाफ के साथ दी गई दबिश में पुलिस ने उक्त मकान से कुछ युवकों और युवतियों सहित मकान मालकिन को अपने कब्जे में लिया। इन सभी को थाना ले जाया गया। सीएसपी ने बताया कि प्रकरण में 2 लड़कियों की संलिप्तता पाई गई है जिनमें से एक मकान मालकिन व दूसरी उसकी महिला मित्र है। इन दोनों के विरूद्ध धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।
गौरतलब है कि न सिर्फ एमपी नगर बल्कि शहर और इससे लगे कई क्षेत्रों में देह व्यापार के मामले पूर्व के वर्षों में कई बार पकड़े जा चुके हैं। विगत कुछ वर्षों से इस तरह के मामलों में कार्यवाही नगण्य देखी जा रही थी। लंबे समय अंतराल के बाद यह देह व्यापार पर पहली कार्यवाही है जो जिला पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण के मार्गदर्शन में की गई। देह व्यापार के मामलों में पूर्व में पकड़े गए संचालकों व संलिप्त लोगों पर पुलिस की निगरानी बढ़ाए जाने की आवश्यकता इस मामले में पकड़े जाने के बाद बन गई है जो दबे-छिपे तौर पर जिस्मफरोशी का कारोबार छोटे-बड़े पैमाने पर संचालित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *