0 वारदात में उपयोग मोटरसायकल के साथ दिखा संदेही तो हुआ खुलासा 


कोरबा। जिले के पाली स्थित देशी शराब भ_ी की लूट की घटना को पाली पुलिस ने सुलझा लिया है। कम समय में जल्द करोड़पति बनने का सपना देखने वाले कटघोरा के युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में उपयोग ली गई मोटरसायकल के साथ एक संदेही को देखे जाने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई और बाकी आरोपी भी गिरफ्त में लिए गए। 
जानकारी के अनुसार घटना दिनांक  24 अप्रेल को रात करीब 9 से 9:30 बजे के मध्य देशी मदिरा दुकान में जब कर्मचारी अनिल कुमार, बृजेश कुमार, सतेन्द्र श्रीवास उपस्थित थे,  दुकान का ग्रील आधा खुला था और ग्रील में संकल व ताला लगा था उस समय वारदात किया गया। ग्रील के नीचे से तीन अज्ञात व्यक्ति मदिरा दुकान के अन्दर जबरदस्ती घुस कर बन्दूक नुमा हथियार दिखाकर गाली- गलौच कर कुल बिक्री रकम नगद को जिसमें 500, 200, 100 , 50, 20, 10 रूपये के नोट थे, लूट कर तीनों मोटर सायकल से भाग गये। सुपरवाईजर विवेक कुमार डिक्सेना ने दुकान प्रभारी सुकांत पाण्डे को मोबाईल से सूचना दिया और फिर थाना पहुंचकर कुल बिक्री रकम 3 लाख 02 हजार 400 रूपये की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर पतासाजी शुरू की। 
पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी, कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित किया गया। इस बीच पाली थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में उपयोग मोटरसायकल के साथा एक युवक सुतर्रा में देखा गया है। थाना प्रभारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल क्रमांक-सीजी 12 बीएन 3396 में सवार संदेही शेरू अंसारी उर्फ बॉबी अंसारी पिता स्व. आजाद अंसारी 19 वर्ष बायपास सुतर्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। उसने जल्दी करोड़पति बनने के लालच में वारदात को अंजाम देना बताया। उसके कब्जे से एक नग अमेरिकन पिस्टल एवं नगदी रकम 60,000 रुपए जप्त किया गया। उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी को ग्राम पूछापारा में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी अब्दुल असलम पिता अब्दुल असीम 27 वर्ष निवासी पूंछापारा, विजय तिवारी पिता राकेश तिवारी 20 वर्ष पूंछापारा के कब्जे से क्रमश : 91000 व 38200 रुपए नगदी जप्त किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चमन सिंहा, एएसआई पुरूषोत्तम सिंह उइके,आषीष साहू, परमालाल, आरक्षक, शैलेन्द्र तंवर,गीतेश देवांगन, अनिल कुर्रे, नारायण कश्यप एवं साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, चंद्र शेखर पांडेय,गुना राम सिन्हा ,रितेश शर्मा ,सुशील , डेमन ओगरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *