प्रथम संतान पर पीएमएमव्हीवाई में अब 2 किश्त में जारी होगी राशि
कोरबा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में भारत सरकार ने फेरबदल किया है। इसके साथ ही नई योजना भी प्रारंभ की गई है। अब दूसरी संतान बालिका होने पर हितग्राही को एक मुश्त 6 हजार रुपए का लाभ दिया जाएगा। पूर्व से संचालित योजना में प्रथम संतान पर लाभ 3 किश्त में कुल 5 हजार रुपए के बदले अब 2 किश्त में यह राशि प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। योजनांतर्गत भारत शासन द्वारा अब 1 अप्रैल के बाद पूर्णत: चिन्हांकित सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवार में जन्मे द्वितीय संतान बालिका होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपए का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। भारत शासन से हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में अवगत कराया गया है कि वेबसाइट में द्वितीय बालिका संतान को लाभान्वित किए जाने हेतु आवश्यक उपबंध किए जा रहे हंै तथा मैदानी स्तर पर सभी संभावित हितग्राहियों के चिन्हांकन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवार के 1 अप्रैल 2022 के उपरांत जन्मी द्वितीय बालिका संतान का चिन्हांकन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में योजना अंतर्गत आवश्यक संशोधन किया गया है जिसमें पूर्व निर्देशानुसार चिन्हित सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के प्रथम बच्चे के जन्म पर माता को दी जाने वाली 5 हजार रुपए की राशि 3 किश्तों की बजाय अब 2 किश्तों में किए जाने का निर्णय लिया गया है। निर्देशानुसार ऐसे चिन्हांकित परिवारों के प्रथम बच्चे हेतु, गर्भावस्था के पंजीयन पर एवं कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच कराए जाने पर (गर्भावस्था के 6 माह के अंदर) पहली किश्त की राशि 3 हजार रुपए दी जाएगी तथा दूसरी किश्त की राशि 2 हजार रुपए बच्चे के जन्म पंजीकरण तथा बीसीजी, पोलियो, डीटीपी एवं हेपेटाइटिस-बी या इसके समानांतर/विकल्प का प्रथम चक्र का टीका लगाए जाने के पश्चात देय होगा।
0 द्वितीय संतान के चिन्हांकन में इनका रखें ध्यान
1 अप्रैल 2022 के उपरांत जन्मी द्वितीय बालिका संतान के संबंध में निर्देशित किया गया है कि हितग्राही के रूप में चिन्हांकित माता का सही आधार नंबर प्राप्त किया जाए, माता का आधार लिंक बैंक खाते की जानकारी, माता का मातृ शिशु रक्षा कार्ड अनिवार्य रूप से संधारित हो तथा उसकी प्रति ली जावे। जन्म ली हुई बालिका का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त किया जावे। द्वितीय बालिका संतान को प्रथम चक्र हेतु निर्धारित सभी टीके लगे होने चाहिए।
0 कौशिल्या योजना में राज्य सरकार दे रही एकमुश्त 5 हजार
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप कौशिल्या मातृत्व महतारी योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसके तहत द्वितीय संतान बालिका के जन्म लेने पर एक मुश्त 5 हजार रुपए सहायता राशि देने का प्रावधान किया गया है। 1 जनवरी 2022 या इसके बाद से जन्मी दूसरी बालिका संतान को इसका लाभ दिया जाना है। यदि द्वितीय संतान मृत बालिका के रूप में जन्म होती है तो लाभ की पात्रता नहीं रहेगी। साथ ही शिशु मृत्यु हो जाने की स्थिति में यदि हितग्राही ने कौशिल्या मातृत्व योजना की राशि प्राप्त कर ली है तो वह पुन: योजना के लाभ की पात्र नहीं होगी। हितग्राही को द्वितीय बालिका संतान के जन्म के 1 वर्ष के भीतर आवेदन करना होगा। कोरबा जिले में भी यह योजना क्रियान्वित की जा रही है लेकिन तकनीकी कारणों से व्यवधान भी है।