कोरबा। एक साल पहले देखा गया रिश्ता तय नहीं होने और युवती का विवाह दूसरी जगह तय हो जाने से नाराज युवक ने युवती के घर घुस कर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत ग्राम चैतमा बांस टाल का यह मामला है। यहां के निवासी चंदराम की पुत्री 25 वर्ष का विवाह के लिए रिश्ते की बात चल रही थी। एक वर्ष पहले ग्राम कुटेलामुड़ा निवासी राजेन्द्र पाटले पिता किशुन पाटले देखने के लिए घर आए थे और दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के घर जा कर देखा लेकिन रिश्ता लडक़ी पक्ष को नहीं जमा और बात आगे नहीं बढ़ी। अभी फरवरी माह में चंदराम ने बेटी का रिश्ता कटघोरा में पक्का किया और अप्रैल में विवाह होना है। इस बात की जानकारी राजेन्द्र पाटले को होने पर एक माह पहले घर आकर चंदराम और परिवार वालों को शादी तुड़वाने और जान से मारने की धमकी दिया और इसके बाद लगातार युवती के मोबाइल पर फोन कर रोज धमकी देने लगा और ससुराल पक्ष में फोन कर शादी रोकने धमकाता रहा। 16 मार्च को दोपहर 2 बजे जब चंदराम और उसका पुत्र काम करने गए थे और युवती की मां अपने गांव में ही शादी में शामिल होने गई थी तब अकेला पा कर राजेन्द्र पाटले दरवाजा खोलकर घर के आंगन में प्रवेश कर गया और गाली-गलौच करते हुए दूसरे जगह विवाह करने पर जान से मारने की धमकियां देने लगा। शोर मचाने पर राजेन्द्र वहां से भाग गया। परिजनों के घर लौटने पर युवती ने सारी जानकारी दी लेकिन शिकवा शिकायत से शादी टूट जाने की आशंका पर रिपोर्ट नहीं किए। 17 मार्च को फिर से राजेन्द्र पाटले ने धमकाना शुरू किया तो भयभीत युवती ने रिपोर्ट दर्ज करा दी। राजेन्द्र पाटले के विरूद्ध धारा 294, 452, 506, 507 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।