केंद्रीय मंत्री डॉ. विरेंद्र कुमार व सांसद ज्योत्सना शामिल हुए
कोरबा। देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 67 स्थानों में सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किये गये। सामाजिक अधिकरिता शिविर में नि:शुल्क सहायक उपकरण सहित दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, एमएस आईईडी किट, स्मार्ट फ़ोन वितरित किया गया।
शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अधीन कार्यरत उपक्रम एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन के समन्वय से आयोजित किया गया। सांस्कृतिक भवन कटघोरा में शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र कुमार, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, श्रीमती ज्योत्सना महंत सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा की अध्यक्षता में हुआ। विधायक पुरुषोत्तम कँवर भी मौजूद रहे। सभी 67 शिविरों के आयोजन को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया। केन्द्र सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत 297 दिव्यागजन लाभार्थियों को लगभग 28 लाख के कुल 547 विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों हेतु कोरबा में 1 से 6 सितंबर तक एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया था। सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलंबी व सशक्त करने और समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का यह एक प्रयास है।