सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ :-
बीजेपी उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन दाखिल
मरवाही उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर गंभीर सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह, मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल और बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने जहां डॉक्टर गंभीर सिंह को चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है, वहीं कांग्रेस ने डॉक्टर केके ध्रुव पर दांव लगाया है. इधर पिता अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर JCCJ प्रमुख अमित जोगी खुद उतर रहे हैं.
डॉक्टर गंभीर सिंह
शिवराज सिंह चौहान आज चंबल में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान आज चंबल अंचल में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम शिवराज पहले जौरा विधानसभा के कोट सिरथरा में सुबह 11 बजे, दिमनी विधानसभा के जिगनी ग्राम में दोपहर 12.30 बजे, मेहगांव विधानसभा के गोरमी में दोपहर 1 बजे ,गोहद विधानसभा के मालनपुर में दोपहर 2.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी आज करेगी हरियाणा के बरोदा उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा
हरियाणा के बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी आज अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. हरियाणा बीजेपी की तरफ से बीजेपी आलाकमान को 4 नामों का पैनल दिया गया है.
बरोदा उपचुनाव
आज सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति
केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 के लिए आवश्यक दिशा निर्देश 30 सितंबर को जारी किए थे. इसके बाद 15 अक्टूबर से स्कूल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क खोलने का फैसला लेने का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया था. कई राज्यों में आज से सिनेमा हॉल खोले जा रहे है.
पंजाब में 9वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे
कोरोना संकट के बीच लंबे समय के बाद पंजाब में एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को ही अभिभावकों की सहमति से स्कूलों में जाने की अनुमति होगी.
कैप्टन अमरिंदर सिंह
वर्ल्ड बैंक ने दी 12 बिलियन डॉल देने की मंजूरी
वर्ल्ड बैंक ने कोरोना से निपटने में विकासशील देशों की मदद के लिए आगे आया है.मदद के तौर पर वर्ल्ड बैंक ने 12 बिलियन डॉल देने की मंजूरी दी है. यह रकम वैक्सीन खरीदने, तैयार करने और कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए इस्तमाल की जाएगी.
महाराष्ट्र में आज से चलेगी मेट्रो
महाराष्ट्र में आज से मैट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है. राज्य सरकार ने मेट्रो रेल को शुरू करने की अनुमति दे दी है. सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. बगैर मास्क मेट्रों में एंट्री नहीं दी जाएगी.
मेट्रो
मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी
मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई, मौसम विभाग ने मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया.
बारिश की चेतावनी
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच आज
आईपीएल के 13वें सीजन का 31वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में खेला जाएगा.गेल की वापसी से पंजाब जीत की पटरी पर लौटने का पूरा प्रयास करेगा.
IPL
वैष्णो देवी में अब 7 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे
कोरोना संक्रमण के बीच करीब 7 महीने के बाद वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए आज से हर तरह की सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सेवा भी उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही राज्य प्रशासन के आदेश के मुताबिक प्रति दिन सात हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति भी होगी.