दुर्गा पूजा का चौथा दिन आज
नवरात्रि में हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. आज नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा का विधान है. भक्त मां कुष्मांडा की पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
मनहरण पाण्डेय की 81वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचेंगी राज्यपाल
आज पूर्व सांसद और मंत्री मनहरण पाण्डेय की 81वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
राज्यपाल अनुसुइया उइके
रेलकर्मियों का रायपुर में प्रदर्शन आज
केन्द्र सरकार की रेल विरोधी नीतियों के विरोध में आज रायपुर में रेलकर्मी प्रदर्शन करेंगे. रायपुर के डीआरएम ऑफिस के सामने विरोध-प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया जाएगा.
रेलकर्मियों का रायपुर में प्रदर्शन आज
कोरबा से अमृतसर के लिए आज से शुरू होगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
रायपुर रेल प्रशासन ने फेस्टिव सीजन के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिसके तहत कोरबा, अमृतसर और बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से 29 नवंबर 2020 तक होगा.
कोरबा से अमृतसर के लिए ट्रेन
कई जिलों में जेपी नड्डा की रैली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे. नड्डा आज बक्सर और आरा में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही कई जिलों में नड्डा एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे.
जेपी नड्डा
चुनावी रैली को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद विवेक ठाकुर एक साथ सभा को संबोधित करेंगे. 11:30 बजे रामगढ़ उच्च विद्यालय कैमूर, 1:20 बजे मधुश्रमा मैदान मेहंदिया अरवल, 3:00 बजे उच्च विद्यालय, बुढ़वल के मैदान, काराकाट में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नीतीश कुमार की चुनावी सभा
चुनावी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पांच जनसभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज, सीवान, जहानाबाद और पटना की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निश्चय संवाद करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
KXIP और DC के बीच खेला जाएगा 38वां मैच
आज शाम 7:30 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 38वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.
आईपीएल में आज का मैच