कोरबा। मौसम के बदलते ही लगातार ज़मीन पर रेंगने वाली मौतों का निकलने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। आए दिन शहरी और ग्रामीण इलाकों से सांप की निकलने की जानकारी मिलते रहती हैं।
जानकारी के अनुसार खरमोरा निवासी मेहरा परिवार एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। आज सुबह जब पति-पत्नी घर का दरवाजा खोले और चौखट के ठीक नीचे खड़े ही थे की उनको कुछ फुफकार की आवाज़ सुनाई दी। उनको समझते देर नहीं लगी की आस-पास ही कहीं साप हैं, दोनों बिना देरी किए झट से अंदर हो गए और कोबरा सांप को ठीक बीचों बीच दरवाज़े में ऊपर बैठे देखा तो पति पत्नी के होश उड़ गए। डरे सहमे दंपति ने घर के बाकी लोगों को आवाज़ दिया, चीख पुकार सुनकर घर वाले हाल में दौड़े चले आएं, जिसके बाद घर वालों ने बिना देरी किए इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया। सारथी ने सांप को देखते रहने की बात कही पर वहीं घर वाले इतना डर गए थे की दरवाज़ा ही बंद कर दिया ताकि कहीं साप अंदर न प्रवेश करें। थोड़ी देर पश्चात जितेन्द्र सारथी अपने टीम मेंबर राजू बर्मन के साथ पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। दरवाज़े के ऊपर गुस्से से फन फैलाए बैठे 5 फीट लम्बा कोबरा (नाग) को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर कहीं घर वालों ने राहत भरी सांस लिया और रेस्क्यू टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *