कोरबा। अव्यवस्था को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली त्रिपुर यात्रा सेवा समिति की स्पेशल ट्रेन में एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई। कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अन्य तीर्थयात्रियों को शव के साथ लगभग 38 घंटे यात्रा करनी पड़ी। स्पेशल ट्रेन के कोरबा स्टेशन पहुंचते ही तीर्थ यात्रियों का गुस्सा समिति के व्यवस्थापकों पर फूट पड़ा और जमकर खबर ली। इस पूरे घटनाक्रम की शहर में चर्चा है वहीं मामले को लेकर कोई शिकायत अब तक पुलिस से नहीं की गई है। 
जानकारी के अनुसार कोरबा से हरी झंडी दिखाकर त्रिपुर यात्रा सेवा समिति की स्पेशल ट्रेन को एक सप्ताह पूर्व रवाना किया गया था। कोरबा सहित प्रदेश के अन्य स्थानों के तीर्थ यात्रियों को अनेक धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने वाली इस स्पेशल  ट्रेन में एक यात्री की मौत से आक्रोश भड़क उठा। बताया गया कि इन यात्रियों में कोतवाली थानां क्षेत्रांतर्गत नारायण अपार्टमेंट में रहने वाले भागीरथ विश्वास भी शामिल थे। वे धर्मपत्नी के साथ तीर्थ यात्रा पर थे। तेलंगाना में स्पेशल ट्रेन के टॉयलेट में भागीरथ निवृत्त होने गए थे और टॉयलेट में ही उनकी तबियत एकाएक बिगड़ जाने से मौत हो गई।
स्पेशल ट्रेन से यात्रा करा रही समिति के पास इतनी व्यवस्था भी नहीं थी कि रास्ते में किसी तरह की सुविधा अथवा व्यवस्था मरीज के लिए कराई जाती। मृतक भागीरथ विश्वास के शव की भी उचित व्यवस्था नहीं कराई गई बल्कि शव के साथ ही तीर्थ यात्रियों को कोरबा आने तक लगभग 38 घंटे की शेष यात्रा तय करनी पड़ी। कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचते ही तीर्थ यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। इन्होंने त्रिपुर यात्रा सेवा समिति के व्यवस्थापकों की रेलवे स्टेशन पर ही जमकर खबर ली और भला-बुरा कहा। यात्रियों ने बताया कि समिती द्वारा खाने-पीने के साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर काफी लापरवाही बरती गई थी। रामेश्वरम में आउटर पर स्पेशल ट्रेन खड़ी कर दी गई थी जिसे लेकर भी जमकर विवाद हुआ। समिति द्वारा शव को अलग से ले जाने की व्यवस्था नहीं की गई थी। तीर्थ यात्रियों ने त्रिपुर यात्रा सेवा समिति के संचालकों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रुपक शर्मा ने बताया कि इस तरह के किसी मामले में कोई शिकायत अब तक नहीं की गई है। 
त्रिपुर यात्रा कराने वाली राहुल ट्रेवल्स विवादों में 
त्रिपुर यात्रा सेवा समिति के संचालकों के द्वारा ही राहुल ट्रेवल्स का संचालन किया जाता है। इसकी सर्विस अक्सर विवादों में रही है। कुछ माह पहले ही रायपुर के एयरपोर्ट में राहुल ट्रेवल्स की महिला कर्मचारियों के द्वारा एक युवक की बेरहमी पूर्वक पिटाई की गई थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। तीर्थ यात्रा के दौरान अव्यवस्था की यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी अव्यवस्थाओं की शिकायत होती रही है, लेकिन यात्रियों को अक्सर मुसीबत में डालने वाली समिति पर कार्यवाही नहीं होने के कारण सुधार नहीं हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *