रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : रायपुर एयरपोर्ट से लगातार फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुंबई आवाजाही करने वाले यात्रियों को 16 अक्टूबर से रायपुर से सफर के लिए तीसरी फ्लाइट का विकल्प मिलने वाला है. निजी फ्लाइट कंपनी इंडिगो में सप्ताह में 4 दिन के शेड्यूल में इसके संचालन की घोषणा की है. वर्तमान में मुंबई शहर के लिए दो फ्लाइट्स का संचालन किया जाता है.
बढ़ सकती हैं फ्लाइट्स की संख्या – रायपुर से फिलहाल मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए यहां से फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. ऐसी स्थिति में अब दोबारा फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने का निर्णय जल्द लिया जा सकता है.
हफ्ते में 4 दिन चलेगी फ्लाइट
लगातार बड़े शहरों में संचालित होने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है. त्योहारी सीजन को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने 16 तारीख से मुंबई के लिए फ्लाइट के संचालन की घोषणा की है. ये फ्लाइट सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी. आने वाले दिनों में रायपुर से संचालित होने वाली फ्लाइट्स की संख्या में और इजाफा होगा.
रायपुर एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी
कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है और यात्रियों के बैग को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग को सैनिटाइजर करने के लिए नई सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है जो ऑटोमेटिकली बैग को एक चैनल से गुजार कर चारों तरफ से सैनिटाइज करती है.