कोरबा। कटघोरा थानांतर्गत कसनिया से पेंड्रा रोड पर ग्राम बिंझरा के पास शुक्रवार दोपहर लगभग 3:30 बजे दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। सिलेंडर से भरे पिकअप वाहन ने सडक़ पार कर रही 6 वर्ष की बच्ची को रौंद दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के कारण पेंड्रा की ओर जाने वाले यात्री बसों व वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर कटघोरा पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।
जानकारी के अनुसार कटघोरा के इण्डेन गैस सेवा केंद्र की पिकअप वाहन तेज़ रफ्तार से जटगा की ओर जा रही थी। इसी दौरान ग्राम बिंझरा के पास एक ट्रक खड़ा था। 6 वर्षीय बच्ची मोनिका मिर्रे पिता अशोक मिर्रे सडक़ पार कर रही थी कि उसी दौरान तेज़ रफ़्तार पिकअप की चपेट में आ गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उपरांत दुर्घटनाकारित वाहन सहित चालक फरार हो गया। नाराज़ ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग में बच्ची के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना पर कटघोरा एसडीओपी पंकज सिंह ठाकुर, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। नाराज ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे की मांग पर पोंडी उपरोड़ा के तहसीलदार को अवगत कराया गया। तहसीलदार के पहुंचने पर परिवार को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई तथा पुलिस द्वारा फरार हुए पिकअप वाहन व चालक को जटगा चौकी क्षेत्र से गिरफ्त में ले लिया गया। पुलिस द्वारा पंचनामा बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।