बिलासपुर/कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- बिलासपुर जिले के कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत करहीकछार में एक 13 वर्षीय मूकबधिर नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो जाने पर समाज के ठेकेदारों द्वारा सामाजिक बैठक कर नाबालिग का न सिर्फ चुपचाप गर्भपात करा दिया गया बल्कि उक्त मामले को दबाने का प्रयास भी किया गया।जिस मामले का सामने आने के बाद भी अपराध दर्ज नही किया गया था।जिसे लेकर सक्रिय संवेदनशील मीडिया के संज्ञान में उक्त मामले के आने पर मीडिया के ही खबर रूपी दबाव में कोटा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपियों को जेल भेजा था जांच संलिप्त अन्य आरोपियों की भूमिका को लेकर जांच जारी है।और अधिकांश आरोपी पुलिस शिकंजे से बाहर हैं।

मामला प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव के संज्ञान में आते ही वे एक्शन मोड़ में आ गए है तथा उन्होंने उक्त मामले को खबर के माध्यम से सामने लाने में जो भूमिका निभाया उन सक्रिय मीडिया साथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनके उदासीन रवैये पर तीखे सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार असंवेदनशील हो चुकी है, जो कि एक आदिवासी नाबालिग लड़की जो कि बोल नहीं सकती उसके न्याय के विषय पर खामोश है व घटना क्षेत्र के समीप होते हुए भी मुख्यमंत्री जी एक बार पीड़िता के घर जाना भी मुनासिब नहीं समझा।कांग्रेस के नेता जिम्मेदार मंत्रीगण उक्त अति संवेदनशील मामले को नजरअन्दाज कर मरवाही चुनाव में व्यस्त है।पुलिस प्रशासन मामले की जांच में लापरवाही कर रही है और मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।प्रबल जुदेव ने आक्रामक अंदाज में पीड़िता व परिवार के न्याय के हर संभव सहायता की बात करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नही हुई और मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो वह खामोश नहीं रहेंगे, वे स्वयं अपने समर्थकों के साथ उग्र आंदोलन व धरने पर बैठ जाएंगे, आंदोलन के स्वरूप के लिए शासन व प्रशासन जिम्मेदार होगी, राज्य की बेटी के न्याय के लिए वे स्वयं और प्रदेश भाजपा प्रतिबद्ध है।प्रबल जूदेव ने पीड़ित बेटी और उसके परिवार को आश्वस्त किया है कि वो हमेशा उनके साथ खड़े हैं और अपराधी को सजा दिलाने में हरसंभव मदद करेंगे।

दीपक शर्मा की रिपोर्ट…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed