कोरबा। संयुक्त आयोजन समिति द्वारा बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जन्म जयंती पर सीतामणी से स्वाभिमान रैली शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में करमा नर्तक दल सहित बच्चों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर, उनके पिता व माता की जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
सीतामणी स्थित जैतखाम में पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। जय भीम के नारों और गीतों के साथ युवा वर्ग झूमते-नाचते रहे। शोभायात्रा पुराना बस स्टैण्ड, पॉवर हाऊस रोड, टीपी नगर चौक, सीएसईबी चौक, बुधवारी से घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम पहुंचकर संपन्न हुई। घंटाघर चौक स्थित डॉ. अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प वर्षा करते हुए माल्यार्पण किया गया। शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे, आरपी खाण्डे, नारायण कुर्रे, आरडी भारद्वाज, प्रीतम पुराईन, प्रवीण पालिया, रामेश्वर खोपरागड़े, निर्मल सिंह राज, लता बौद्ध, लव कुमार चौहान, करणजीत सिंह खोखर, राजेश जोसेफ, अजीत कैवर्त, लक्ष्मी चौहान, गिरजा साहू, लाभोराम सूर्यवंशी, शिव पालेकर, डॉ. जेके लहरे, श्रीमती सुमन नेता, रश्मि सिंह, कंचन नायक, किरण सिदार, पूजा खाण्डे, वनमाला बागड़े, गौरी पाटले, जमुना गढ़ेवाल, श्यामलाल मरावी, विजय राठौर, मिलाप राम बरेठ, मोतीलाल जैन, रवि खूंटे, सुनील पाटले, संजय यादव सहित अन्य समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हुए।