कोरबा। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत डीडीएम रोड में स्थित नवनिर्मित श्री राम दरबार के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सोमवार को आयोजित कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इसके बाद दोपहर को डीडीएम स्कूल में भंडारा का आयोजन किया गया। विशाल भंडारा में आम लोगों के साथ-साथ कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। भंडारा में भीड़भाड़ के दौरान मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने 25 से ज्यादा महिलाओं को निशाना बनाते हुए उनके नाक, कान, गले से सोने के कीमती आभूषण झपट कर चोरी कर लिए। यह सब इतने शातिर अंदाज में किया गया कि महिलाओं को तत्काल इसका आभास न हो सका। कुछ देर बाद जब उन्हें इसका पता चला तो उनके पास अफसोस और आंसू बहाने के अलावा कोई चारा नहीं था। 25 से अधिक महिलाओं ने कोतवाली में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। श्यामबाई, अनिता कश्यप, रंजू यादव व अन्य ने बताया कि उनके साथ यह घटना हुई है। बहरहाल पुलिस द्वारा शिकायत लेकर पता-तलाश की बात कही गई है।