कोरबा। डीडीएम किड्जी के बच्चों ने हाल ही में समुदाय में धार्मिक विश्वासों में से एक को समझने के लिए जामा मस्जिद का दौरा किया।
डीडीएम स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे पॉवर हाऊस रोड कोरबा स्थित जामा मस्जिद देखा। स्कूल के बच्चों का जामा मस्जिद कमेटी ने स्वागत किया। इस दौरान बच्चों को चॉकलेट बांटा गया। इस अवसर पर जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित थे। इमाम ने बच्चों को समझाया कि मस्जिद के सदस्य किस दिशा में प्रार्थना करते हैं। बच्चों को भव्य प्रार्थना कक्ष भी दिखाया गया जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हैं। स्कूलों के बच्चों को जामा मस्जिद के इमाम ने कुरान का संक्षिप्त परिचय सुनाया, जिसे बच्चों ने शांतिपूर्वक सुना।